हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर में मां अष्टभुजी और पुरनी पेटो स्थित बुढ़िया माता स्थान में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार का विधिवत शंखनाद किया. इसके बाद, दोनों नेताओं ने केरेडारी और बचरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया, जहां उन्होंने जनसमर्थन मांगा. इस दौरे में बेलतू, पतरा खुर्द, छोटकी गर्री, गर्री कला, कोदवे, बैंगवरी समेत कई गांव शामिल थे. सांसद और प्रत्याशी का विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. सांसद मनीष जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष है. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है, जिससे जनता परेशान है. उन्होंने कहा, “अगर एनडीए की सरकार बनी, तो झारखंड में कानून का राज होगा और विकास की नई राह खुलेगी.” इस दौरान केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, बड़कागांव भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version