रांची : बांग्लादेश के रंगपुर के मुल्ला टोल पाकर मठ इलाके में अपने परिवार के साथ रहनेवाले रांची के मनीष चौधरी सहमे हुए हैं. इनके साथ एलएंडटी कंपनी में वहां काम कर रहे 150 से अधिक लोग भी दहशत में हैं. एलएडंटी कंपनी में कार्यरत मनीष चौधरी अपनी पत्नी स्वाति चौधरी व दो पुत्रियों के साथ मुल्ला टोल पाकर मठ में रहते हैं. वहां एलएंडटी का निर्माण कार्य चल रहा हैं.

लगा रहे हैं मदद की गुहार

बांग्लादेश में तख्त पलट की घटना से मनीष समेत उनके परिवार के अन्य लोग भयभीत हैं. ये लगातार भारतीय दूतावास से मदद के लिए संपर्क कर रहे हैं. रांची के मनीष ने फोन पर बताया कि रंगपुर में अभी तनाव का माहौल नहीं है. पर ढाका की घटना को लेकर वे सहमे हुए हैं. खासकर बच्चों की चिंता हो रही है कि कैसे वे लोग जल्द से जल्द रांची स्थित अपने घर पहुंचे.

दो साल से बांग्लादेश में ही रहे हैं मनीष
उन्होंने बताया कि कंपनी के काम के कारण वह पिछले दो वर्ष से अपने परिवार के साथ बांग्लादेश में ही रह रहे हैं. हालांकि अब माहौल बदल गया है. कंपनी से भी बात हो रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जल्द भारतीय दूतावास स्वदेश वापसी में मदद करेगा.

 

 

Share.
Exit mobile version