जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के निर्देशन में मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया. माइकिंग कर प्रचार प्रसार कराया गया. साथ ही डेंगू के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया. डेंगू के रोकथाम हेतु नगर निगम के ओल्ड पुरुलिया रोड,आजाद नगर,जाकिर नगर ,डिमना रोड,डिमना बस्ती आदि क्षेत्रों में निरीक्षण कर डेंगू के लारवा की जांच की गई. जांच में जिनके घर पर डेंगू का लारवा या जलजमाव आदि पाया गया उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में डेंगू की जांच करते हुए 17500 जुर्माना वसूला गया. वहीं घर के आस-पास गंदगी न फैलाने एवं जल जमाव रोकने की चेतावनी दी गई.
थर्मल फॉगिंग भी कराया गया
डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र में थर्मल फॉगिंग भी कराया गया. मानगो नगर निगम द्वारा फॉगिंग मशीन से नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई. डिमना रोड ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद नगर जवाहर नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में नालियों की सफाई कराई गई ताकि डेंगू मच्छर नालियों में पैदा ना हो सके. संकोसाई ,ओल्ड पुरुलिया रोड ,डिमना रोड, उलीडीह आदि जगहों पर थर्मल फॉगिंग कराया गया. इस अभियान में मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, आकिब जावेद और समीर बोदरा, प्रबंधक कुणाल सिंह ,जितेंद्र कुमार और निकाय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.