बेंगलुरू : कर्नाटक के मांड्या जिले में बीती रात दो समूहों के बीच झड़प हो गई. नागमंगला कस्बे में गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव करने के बाद दो पक्षों में झड़प की बात कही जा रही है. घटना के बाद कुछ दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे और जब वे कस्बे में एक दरगाह के पास से गुजर रहे थे तो तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने इलाके में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है. साथ ही पुलिस हाई अलर्ट पर है. घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और पथराव के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इधर, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की।
बढ़ते तनाव को देखते हुए मांड्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि कर्नाटक एसडीपीआई प्रमुख अब्दुल मजीद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से डीजीपी को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश देने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम को टैग करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त बल की मांग की थी.
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर…
रांची : झारखंड के धनबाद जिले से एक दुखद खबर है, जहां बलियापुर थाना क्षेत्र…
रांची: झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार को धनबाद में…
रांची: भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने…
लातेहार: लातेहार से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के…
This website uses cookies.