रांची : जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम को लेकर मांडू से आजसू विधायक निर्मल महतो ने आज 11 दिसंबर को विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथ में तख्ती पकड़ी थी, जिस पर “जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रद्द की जाए” लिखा हुआ था. यह प्रदर्शन हजारीबाग में छात्रों पर हुई पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में किया गया.
CBI से जांच कराने की मांग पर अड़े
विधायक महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्रों के प्रति संवेदनशील नहीं है और इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. निर्मल महतो ने सरकार से मांग की कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए और इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि परीक्षा रद्द नहीं की गई तो झारखंड में स्थिति और बिगड़ सकती है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
Also Read: झारखंड विधानसभा में 11,697 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, राज्यपाल का हुआ अभिभाषण