- सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग शुरू, 9 बजे से आने लगेंगे रुझान, दोपहर तक तस्वीर हो जाएगी साफ
- लोकसभा के 543 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 8360 प्रत्याशियों की रात आज करवटें लेते गुजरेगी
रांची: देश की जनता का जनादेश आने में बस कुछ ही घंटे बाकी है. 543 लोकसभा सीट के लिए इस बार देश में कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन मंगवार को इनमें से सिर्फ 543 का ही मंगल होगा. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और 9 बजे तक रुझान आने लगेंगे. दोपहर तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि इस बार जनता ने दिल्ली के सिंहासन के लिए किसे चुना है. एनडीए जीतेगी या फिर इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी यह बस चंद घंटों में पता चल जाएगा. झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर 244 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें कई दिग्गज शामिल हैं. आज की रात लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की रात बहुत बेचैनी में बीतेगी. झारखंड के सभी लोकसभा सीटों की वोटों की गिनती के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए विधानसभावार हॉल में काउंटिंग टेबल लगाये गये हैं. झारखंड में कुल 81 हॉल में 1492 टेबल पर काउंटिंग की जायेगी. इस दौरान 13 से 27 राउंड में काउंटिंग होगी.
किस लोकसभा क्षेत्र में कितने राउंड में होगी काउंटिंग
रांची लोकसभा ( पंडरा कृषि बाजार समिति)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
हटिया 495 26 20
ईचागढ़ 340 20 17
कांके 481 29 17
खिजरी 413 24 18
रांची 370 24 16
सिल्ली 278 16 18
जमशेदपुर लोकसभा ( जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बहरागोड़ा 264 14 19
घाटशिला 291 15 20
पूर्वी जमशेदपुर 295 15 20
पश्चिमी जमशेदपुर 330 16 21
जुगसलाई 381 20 20
पोटका 326 16 21
धनबाद लोकसभा (कृषि बाजार समिति)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बोकारो 588 24 25
चंदनकियारी 297 20 15
धनबाद 458 20 23
झरिया 346 20 18
निरसा 424 20 22
सिंदरी 426 20 22
हजारीबाग लोकसभा (ऐग्रीकल्चर प्रोड्युस मार्केट)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बरही 400 20 20
बड़कागांव 456 22 21
हजारीबाग 486 22 23
मांडू 510 21 25
रामगढ़ 402 20 21
गिरिडीह लोकसभा (बाजार समिति हॉल, चास)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बाघमारा 355 20 18
बेरमो 355 20 18
डुमरी 373 20 19
गिरिडीह 367 20 19
गोमिया 371 20 18
टुंडी 368 20 18
खूंटी लोकसभा (बिरसा कॉलेज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
कोलेबिरा 270 20 14
खरसांवा 282 20 15
खूंटी 297 20 15
तमाड़ 303 20 16
तोरपा 252 20 13
सिमडेगा 301 20 16
लोहरदगा लोकसभा (गुमला पॉलीटेक्निक)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
गुमला 313 18 19
बिशुनपुर 349 18 20
मांडर 430 22 20
लोहरदगा 324 18 18
सिसई 332 18 19
पलामू लोकसभा (जीएलए कॉलेज, डालटेनगंज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
गढ़वा 455 21 22
छतरपुर 335 18 19
डालटेनगंज 426 22 20
भवनाथपुर 502 25 21
विश्रामपुर 367 20 19
हुसैनाबाद 342 18 19
सिंहभूम लोकसभा (महिला कॉलेज, चाईबासा)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
चक्रधरपुर 236 14 17
चाईबासा 284 14 21
जगन्नाथपुर 233 14 17
मझगांव 267 14 20
मनोहरपुर 264 14 19
सरायकेला 431 18 24
कोडरमा लोकसभा (ऐग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कॉम्पलेक्स, गिरिडीह)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बगोदर 454 18 26
बरकट्ठा 470 18 27
धनवार 424 18 24
गांडेय 375 18 21
जमुआ 400 18 23
कोडरमा 429 18 24
चतरा लोकसभा ( चतरा कॉलेज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
चतरा 475 18 27
लातेहार 358 18 20
मणिका 321 18 18
पांकी 326 18 19
सिमरिया 419 18 24
दुमका लोकसभा (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
दुमका 286 14 21
जामा 270 14 20
जामताड़ा 366 16 23
नाला 332 16 21
सारठ 376 16 24
सिकारीपाड़ा 261 14 19
गोड्डा लोकसभा (गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
देवघर 460 18 26
गोड्डा 397 16 25
जरमुंडी 300 14 22
मधुपुर 409 16 26
महगामा 408 18 23
पोरेयाहाट 373 16 24
राजमहल लोकसभा (गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, साहेबगंज)
विधानसभा पोलिंग स्टेशन काउंटिंग टेबल कुल राउंड में काउंटिंग
बरहेट 277 14 20
बोरियो 346 17 21
लिट्टीपारा 272 14 20
महेशपुर 308 14 22
पाकुड़ 434 20 22
राजमहल 383 17 23