रांची। मांडर थाना थाना क्षेत्र स्थित मुड़मा के पास से पुलिस ने ट्रक का पीछा कर 42 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। पशु तस्कर इन मवेशियों को झारखंड के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे। अहले सुबह करीब 3.30 बजे मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने यह कार्रवाई की है।
हालांकि, पुलिस को चकमा देकर अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर और ड्राइवर मौके से भाग निकले। इधर, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है। देर रात मिली थी तस्करी की सूचनामांडर थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात पशु तस्करी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद से पेट्रोलिंग पार्टी लगातार वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अहले सुबह करीब 3.30 बजे 12 चक्का ट्रक को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा दिया गया। लेकिन, ट्रक ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। ट्रक में 40-42 मवेशी लोड थे।
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव की अगुवाई में लगभग 10 किलोमीटर पीछा कर उक्त ट्रक को मूड़मा के पास पकड़ा गया है। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पूर्व ट्रक का ड्राइवर और तस्कर भाग चुके थे।