रांची. मांडर उपचुनाव के मैदान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी सभा ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के समर्थन में पूरा महागठबंधन एकजुट नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सोमवार को काफी आक्रामक दिखे.
उन्होंने कहा कि हमारा MP – MLA नहीं, खून बोलता है. सदस्यता रद्द कर बंधु तिर्की की लोकप्रियता को खत्म नहीं किया जा सकता. वहीं केंद्रीय एजेंसी को खुली चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भूमिका बांधने की जरूरत नहीं मैं यहां खड़ा हूं.
मांडर उपचुनाव में सोमवार का दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम रहा. बारिश के थमते ही लापुंग से लेकर चान्हो तक की चुनावी सभाओं में हेमंत सोरेन बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बंधु तिर्की की सदस्यता चली गई, पर बीजेपी के एक विधायक का कुछ नहीं हुआ. ऐसा कर बन्धु तिर्की की लोकप्रियता को खत्म नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारा MP – MLA नहीं खून बोलता है. आज केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की हत्या तक हो रही है. लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है. केंद्रीय एजेंसी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिका बांधने की जरूरत नहीं मैं यहां खड़ा हूं.
हेमन्त सोरेन ने आगे कहा कि सरना धर्म कोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास लंबित है. लेकिन इस सवाल पर बीजेपी और केंद्र सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. खनिज संपदाओं की लीज से जुड़े मामले में 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया केंद्र सरकार के पास है. केंद्र सरकार से बकाया मिल जाये तो हर व्यक्ति के लिये पैसे का चादर बन जायेगा.
कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के समर्थन में पूरा महागठबंधन एकजुट दिख रहा है. संयुक्त रूप से चलाए जा रहे चुनावी सभा में नेता और मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं को बताने में जुटे है.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राशन कार्ड से लेकर पेंशन योजना की सौगात वर्तमान सरकार ने दी है. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मांडर उपचुनाव में खेला होबे. उन्होंने ये भी कहा कि खेला हो चुका है. बस जीत का रिन्युअल होना बाकी है.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.