रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह 7:00 बजे से ही मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। समाहरणालय में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंच कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।
उपायुक्त छवि रंजन ने मांडर विधानसभा के सभी 239 बूथों की वेबकास्टिंग, ईवीएम की सेफ ट्रांसपोर्टिंग के लिए जीपीएस ट्रैकिंग, एसएमएस मॉनिटरिंग आदि का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों से मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा की पूरी तत्परता से सावधानी पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन करें।