धनबाद: जिले के शास्त्री नगर के मानस कुमार ने तमिलनाडु में चल रहें खेलो इंडिया यूथ गेम जूडो चैंपियनशिप में 81 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया है. पदक प्राप्त कर उन्होंने राज्य और जूडो संघ का पूरे देश में नाम रोशन किया है. उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी और महासचिव परीक्षित तिवारी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि मानस के उज्जवल भविष्य के लिए संघ के तरफ से हर संभव प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानस कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने देश अपने राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन करें. बता दें कि इस वार्षिक सत्र में मानस ने राज्य को तीन राष्ट्रीय स्तर का पदक दिलाया है. पूरे झारखण्ड के जूडो प्लेयर्स उनकी सफलता से काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: झरिया में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, रागिनी सिंह ने बच्चों के बीच बांटे चॉकलेट और कॉपी