बोकारो. आंधी और बरसात के दौरान बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. स्टील प्लांट (BSL) के कोक ओवन बैटरी नंबर 5 में हुए हादसे में एक प्रबंधक रैंक के अधिकारी की मौत हो गई. इस घटना से बीएसएल अधिकारी और कर्मी बेहद दुखी हैं पर इससे जुड़े सुरक्षा चूक को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वह भी तब जब बीएसएल प्रबंधन ने सेफ्टी को लेकर कंसलटेंट बहाल कर रखा है. बताया जा रहा है कि घटना शाम के करीब चार बजे की है.
एफ समवाय एरिया के बैटरी नंबर 5 के पास से गुजर रहे प्रबंधक धनंजय कुमार को एक सीट उड़कर गर्दन के पास लगी और वह वहीं गिर गए. हॉस्पिटल लाने के क्रम में उक्त कर्मचारी का देहांत हो गया. मृत कर्मचारी सेक्टर 3 के रहने वाले थे. इस घटना की चर्चा प्लांट में जोरों से है. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कैसी टीन का सीट उड़ कर आया और ब्लेड की तरह मृतक के गर्दन पर लगा और वह वहीं गिर गए. बता दें बीएसएल प्लांट में ऐसे कई शॉप्स और डिपार्टमेंट है जिनके ऊपर शीट्स लगे हुए हैं. अधिकतर कई वर्ष पुराने हैं.
प्लांट के अंदर काम करने वाले कर्मी और अधिकारी इस घटना के बाद से लगे हुए सीट को लेकर संजीदा हो गए हैं. बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एके सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा बीएसएल परिवार तक के परिजनों के साथ है. घटना के बारे में सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के समय एक सीट उड़ कर आया और धनंजय कुमार के गर्दन में लगा, जिससे उनकी मौत हो गई. फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि उन्हें प्रबंधन की ओर से घटना के संबंध में मौखिक सूचना दी गई है. प्रबंधन ने अभी तक मृतक के मरने के पीछे कारण नहीं बताया है.