नई दिल्ली : आज के दौर में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए बहुत ही पापड़ बेलने पड़ते हैं, या यूं कह लें कि मिन्नतें तक करनी पड़ती है. इसी को लेकर एक ताजा मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें एक कर्मचारी ने सर्दी बुखार के चलते बॉस से सिक लीव (बीमारी की छुट्टी) मांगी थी और बदले में बॉस ने उससे डॉक्टर का नोट मांग लिया. जब शख्स ने कहा कि इतना पैसे नहीं है कि बुखार के लिए डॉक्टर के पास जाऊं. इस पर बॉस ने बिना डॉक्टर के नोट के कर्मचारी को छुट्टी देने से मना करते हुए कहा- बुखार कोई इतनी बड़ी वजह नहीं है कि ऑफिस न आया जा सके. कर्मचारी को बॉस का यह रवैया पसंद नहीं आया और उसने वॉट्सऐप चैट पर इस्तीफा भेज कर नौकरी को बाय-बाय बोल दिया.
कर्मचारी के इस्तीफे का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर हो रहा है. जहां सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये पहला केस नहीं है जब कर्मचारियों की ऐसी स्थिति हो, कंपनी पाए तो कर्मचारी का खूब भी चूस ले. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इसी लिए लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं प्राइवेट नौकरी में इसी तरह का लोचा होता है. एक यूजर ने लिखा- मैं भी कुछ लोगों का इनचार्ज हूं. कई कर्मचारी इतने वर्कोहॉलिक होते हैं कि वे बीमारी में भी ऑफिस आते हैं. मैं उन्हें ऐसी स्थिति में दफ्तर आने से मना करता हूं क्योंकि इससे बाकी लोगों के भी बीमार होने का खतरा रहता है. एक दूसरे ने यूजर ने लिखा- अगर आपको बुखार है तो आप निश्चित रूप से संक्रामक हैं.
इसे भी पढ़ें: सर्दी का सितम जारी : मैक्लुस्कीगंज का पारा पहुंचा 3.5 डिग्री, इन इलाकों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट