बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के लगभग 450 प्रशिक्षुओं के लिए वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा 10 फरवरी को ट्रेनीज़ हॉस्टल ग्राउंड में किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा और मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का उदघाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों ने गुब्बारे छोड़ कर किया. श्री तिवारी ने प्रशिक्षुओं को इस प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया. प्रतियोगिता में बीएसएल के प्रबंध प्रशिक्षुओं के साथ ही सीनियर ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी ने भाग लिया. पुरुष प्रशिक्षुओं के लिए 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, टग-ऑफ-वार इत्यादि स्पर्धाएं आयोजित की गई. जबकि महिला प्रशिक्षुओं के लिए 50 मीटर रेस, टग-ऑफ-वार, म्यूज़िकल चेयर सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गई. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (एचआरडी) राजेश कुमार ने किया.
ये भी पढ़ें: डीसी ने वन भूमि पर संचालित कारखानों को किया रद्द, 11 औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई