जमशेदपुरः टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कर्मचारी यूनियन प्रबंधन से मांग किया है कि स्थायी कर्मचारी की बहाली को लेकर जो परीक्षा ली गई है, उसकी आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। साथ ही यह भी मांग किया है कि कंपनी के अन्य स्थानों पर होने वाली बहाली में भी यहां के कर्मचारियों को समाहित किया जाए. गुरुवार को इन सब मामलों पर चर्चा करने के लिए टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कर्मचारी यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी।
15 सितंबर से पहले बोनस वार्ता पूरी की जाएः
बैठक में यूनियन के सदस्यों ने प्रबंधन से यह भी मांग किया है कि 15 सितंबर से पहले बोनस वार्ता पूरी की जाए, ताकि समय रहते लोग दुर्गा पूजा की खरीदारी कर सके। बैठक में चर्चा किया गया कि 01 अक्टूबर से हो रहे ग्रेड को लेकर प्रबंधन को छः माह पूर्व दिए गए चार्टर ऑफ डिमांड पर वार्ता प्रबंधन की ओर से प्रारंभ हो, ताकि बिना विलंब किए ग्रेड की वार्ता पूरी की जा सके।
बैठक में अन्य मुद्दों पर भी हुई बातः
बैठक में यूनियन के सदस्यों ने अन्य मुद्दों को भी बैठक में अध्यक्ष रखा। सारी बातों को सुनने के बाद अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा की प्रबंधन से उनकी लगातार वार्ता हो रही है, जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। में ग्रेड को लेकर भी यूनियन पहल कर रही है, प्रॉफिट शेयरिंग बोनस टाटा स्टील में हो जाने के बाद सभी कंपनियों में दबाव बढ़ जाता है। जल्द ही बोनस वार्ता को भी पूरी कर ली जायेगी। श्री पांडे के नेतृत्व में जमशेदपुर एचआर हेड आनंद विवेक को बोनस वार्ता प्रारंभ करने को लेकर पत्र दिया गया और आग्रह किया गया है की जल्द वार्ता कर बोनस के अध्याय को पूरा किया जाए। बैठक का संचालन महामंत्री अमन सिंह ने किया। बैठक में मुख्यरूप से सचिदानंद, शशिवीर राणा, आर रवि, अनीश झा, रमेश चौधरी, रंजन मिश्रा, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।