नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने संसद भवन के पास खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और घायल शख्स को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शख्स को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि शख्स ने आग क्यों लगाई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही असल कारण का पता चल सकेगा. इस बीच, पुलिस को घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल भी मिली है और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके से दो पन्नों का अधजला नोट भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मामले के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है.