देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बबनबीघा मोहल्ले के रहनेवाले सुरेश यादव की मौत रेड रोज गली स्थित गणेश पूजा में तेहरी प्रसाद लेने के क्रम में गिरने से हो गई है। वे मूलतः सिमुलतला के रहनेवाले हैं वे। देवघर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।
रविवार देर शाम प्रसाद लेने के क्रम में गिर गए थे। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।