Gaya : बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. गया-डोभी रोड पर हुई एक भीषण टक्कर में बुलेट सवार व्यक्ति जिंदा जल गया.
यह हादसा एंबुलेंस और बुलेट बाइक के आपस में टकराने के बाद हुआ, जिसके कारण दोनों वाहनों में आग लग गई. आग की लपटों ने बुलेट और एंबुलेंस को पूरी तरह से जला डाला.
कैसे हुआ हादसा
यह घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पांच नंबर गेट के पास देर शाम घटित हुई. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और बुलेट बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक एंबुलेंस के अंदर जा घुसी और टंकी फटने के बाद आग लग गई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में विकराल आग फैल गई, और बुलेट सवार व्यक्ति को जलकर अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
क्या कहती है पुलिस
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.
Also Read: UPSC की तैयारी के लिए झारखंड सरकार छात्रों को भेजेगी दिल्ली
Also Read: BPSC TRE-3 परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, इतने अभ्यर्थी लाइफटाइम बैन
Also Read: Patna College को मिलेगा नया ऑडिटोरियम, इतनी लागत से निर्मित होगा
Also Read: प्रगति नहीं ‘दुर्गति यात्रा’ कर रहे हैं CM नीतीश, बरसे तेजस्वी
Also Read: लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also Read: DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप