वेलिंग्टन : ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित न्यूजीलैंड की लेखिका केरी हुल्मे का निधन हो गया है. वह 74 वर्ष की थीं. हुल्मे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप पर वाइमेट में सोमवार सुबह लेखिका ने अंतिम सांस ली. हालांकि, उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी.
हुल्मे ने तंबाकू बीनने का काम करने से लेकर विधि स्कूल में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने जैसी समस्याओं का सामना करते हुए हुल्मे ने एक सफल लेखिका बनने का सफर तय किया. हुल्मे के 1984 में आए उपन्यास ‘द बोन पीपल’ को ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इसे लगभग 20 साल में लिखा था.
हुल्मे के भतीजे मैथ्यू सैल्मन्स ने न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ से कहा, ‘उनके साहित्यिक दिग्गज बनने के संबंध में कई कहानियां बताई गईं, लेकिन उन्होंने वास्तव में इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें शोहरत की इच्छा कभी नहीं थी. वह हमेशा एक कहानीकार रहीं.’