Mamta Kulkarni : 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाएंगी. फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग व लुक से फैंस का दिल जीतने वाली ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़ा में दीक्षा लेकर महामंडलेश्वर बन गई हैं. बीती शाम महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की ओर से ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक हुआ. इस मौके पर ममता ने पहले खुद का और अपने परिवार का संगम में पिंडदान किया.
VIDEO | Actor Mamta Kulkarni consecrated as a Hindu nun under the Kinnar Akhara. Earlier today, she took ‘sanyas’ under the Kinnar Akhara by performing her own ‘Pind Daan’ and will be consecrated as ‘mahamandaleshwar’.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/K0pz9ZkpCx
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2025
#WATCH | Prayagraj | Acharya Mahamandleshwar of Kinnar Akhada, Laxmi Narayan says, “Kinnar akhada is going to make Mamta Kulkarni (former Bollywood actress) a Mahamandleshwar. She has been named as Shri Yamai Mamta Nandgiri. As I am talking here, all the rituals are underway. She… pic.twitter.com/gF25BlKcEh
— ANI (@ANI) January 24, 2025
पट्टाभिषेक में भावुक हुईं ममता कुलकर्णी
पट्टाभिषेक में ममता कुलकर्णी को पूरे रीति रिवाज के साथ कर्मकाण्ड कराया गया फिर का उनका अभिषेक करके उन्हें महामंडलेश्वर घोषित किया गया. पट्टाभिषेक के दौरान ममता भावुक हो गई थीं. साध्वी बनने और महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, ममता कुलकर्णी ने बताया कि वो 23 साल से फिल्मी दुनिया से दूर रहकर धार्मिक यात्रा पर थी और एक दिन उन्हें अध्यात्म की शक्ति की अनुभूति महसूस हुई. उसके बाद उन्होंने सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का मन बना लिया.
महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता का पहला लुक
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की ये पदवी किन्नर अखाड़े ने दी है जो साल 2015 में बनाया गया था. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उनका सिंदूर और हल्दी से तिलक किया गया. ममता को दूध से स्नान कराया गया.
बॉलीवुड वापसी पर कह दी बड़ी बात
श्री यामाई ममता नंद गिरि ने आगे यह भी साफ किया कि उन्हें 23 सालों में कोई ऐसी परेशानी नहीं हुई कि, जिससे वो साध्वी बन गई बल्कि उनकी आस्था उन्हें सनातन की ओर खींच ले आयी है. इस मौके पर ममता ने ये भी बता दिया की अब बॉलीवुड में उनकी कभी वापसी नही होंगी बल्कि वो धर्म के रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगी. ममता ने इस दौरान कई सवालों का भी जवाब दिया.
Also Read: INDvsENG T20 : भारत का विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल, आज है इंग्लैंड के साथ दूसरा T20I
Also Read: IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में जख्मी ड्राइवर की मौत… देखें CCTV फुटेज