कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. कथित राशन घोटाला मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है. ज्योतिप्रिय मलिक बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में वन मंत्री हैं. इससे पहले ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी कथित राशन घोटाले से जुड़ी है, जिसकी जांच ईडी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग, मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना, मोर्टार हमले में जवान घायल

12 ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी

ज्योतिप्रिय मलिक वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रियों पर पहले भी छापेमारी होती रही है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस कथित घोटाले में चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था. इधर ज्योतिप्रिय मलिक ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा कि मैं गहरी साजिश का शिकार हो गया हूं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता सरकार में मंत्री मलिक के कम से कम 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा से दिया इस्तीफा, 31 को संभालेंगे ओड़िशा के राज्यपाल का पदभार

Share.
Exit mobile version