कोलकाता: केंद्र सरकार द्वारा देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आपको छह महीने पहले नियमों को अधिसूचित करना चाहिए था. यदि कोई अच्छी चीजें हैं, तो हम हमेशा समर्थन और सराहना करते हैं, लेकिन अगर कुछ भी किया जाता है जो देश के लिए अच्छा नहीं है, तो टीएमसी हमेशा अपनी आवाज उठाएगी और इसका विरोध करेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि रमज़ान से पहले आज की तारीख क्यों चुनी गई. मैं लोगों से शांत रहने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील करती हूं.
West Bengal CM Mamata Banerjee says "You should have notified rules six months ago. If there are any good things, we always support and appreciate but if anything is done that is not good for the country, TMC will always raise its voice and oppose it. I know why today's date was… pic.twitter.com/KttcrdkT3U
— ANI (@ANI) March 11, 2024
ये भी पढ़ें: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लांचिंग पर सीएम बोले, बच्चों के करियर को उड़ान देगी सरकार
ये भी पढ़ें: BREAKING: केंद्र सरकार ने CAA को लेकर जारी की अधिसूचना
ये भी पढ़ें: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लांचिंग पर सीएम बोले, बच्चों के करियर को उड़ान देगी सरकार
ये भी पढ़ें: कॉटन कैंडी के बाद अब गोभी मंचूरियन पर लगा बैन, शादी व अन्य पार्टियों में भी मनाही
ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में हुई थी आजादनगर में फायरिंग, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार