Jamtara (Rajiv Jha) : सोमवार को जामताड़ा में नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर घोलजोड़ तथा खेड़बना के बीच सड़क दुर्घटना में एक युवक तथा एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना थाना प्रभारी प्रदीप राणा को मिलते ही अपने पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों गंभीर रूप से घायल युवक-युवती को नाला अस्पताल ले गये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी तथा डॉ सुकुर मियां के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने बताया कि दोनों का पहुंचने से पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के पालन गांव निवासी अमर कुमार कोल, पिता सुशांत कोल के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवती की पहचान रंजू कोल (24 ) पिता काला चांद कोल के तौर पर की गयी। वह नाला थाना क्षेत्र के मालडीहा गांव की रहने वाली थी।
इस संबंध में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह करीब 5 बजे घटित हुई है, अज्ञात वाहन के चपेट में आने से यह दुर्घटना घटी। बताया जाता है कि दोनों लड़का लड़की एक ही मोटरसाइकिल जेएच 04X 26 35 में सवार होकर मालडिहा से पाकुड़ जा रहे थे, इसी दौरान घोलजोड़ तथा खेड़बना के बीच वीरान जगह पर सड़क दुर्घटना हो गई। पुलिस के द्वारा दोनों को नाला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पाते ही मालडीहा से घायल मृतक के परिजन नाला अस्पताल पहुंचे, इस दर्दनाक दुर्घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों मृत शरीर के पोस्टमार्टम को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक अमर कुमार कोल तथा मृतिका रंजू कोल के परिजनों ने बताया कि अमर कुमार कोल तथा रंजू कोल रिश्ते में मामा-भांजी लगते थे। अमर कुमार कोल स्मार्ट विलेज विज़न नेटवर्किंग कंपनी में काम करता था।
Also Read : मेडिकल स्टोर में बेच रहा था नशे का सामान, पुलिस ने दबोचा