धनबाद: सदर अस्पताल में बने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. यह केंद्र 10 बेड का बनाया गया है. कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र शुरू किया गया है. यहां बच्चों के इलाज के लिए उन्हें भर्ती लिया जाएगा. इस केंद्र में इलाज के साथ बीमार बच्चों को पोषाहार भी प्रदान किया जाएगा ताकि उनका ठीक से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित हुए.

वहीं धनबाद विधायक ने कहा कि काफी अर्से से धनबाद में कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा में भी आवाज उठाई गयी थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने फंड मुहैया करवाया और आज इसका उद्घाटन भी हो गया. उन्होंने धनबाद स्वास्थ विभाग की टीम को इसको लेकर बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

Share.
Exit mobile version