नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. यह घटना तब हुई जब वह कठुआ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. मंच पर उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई. इससे पहले खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर वे चाहते, तो एक-दो साल के भीतर चुनाव करा लेते. बीजेपी उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट से चलने वाली सरकार चलाना चाहती है. पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सका?
प्रियंका गांधी का प्रचार बाधित
वहीं कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसने प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को कठुआ जिले के बिलावर निर्वाचन क्षेत्र में लैंड करने में मदद नहीं की. जिससे उनका प्रचार बाधित हुआ. प्रियंका गांधी को इस क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि हम प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगते हैं. प्रियंका गांधी की रैली को शर्मनाक तरीके से प्रशासन द्वारा बाधित किया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस घटना की जांच की मांग की है. आज जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के प्रचार का अंतिम दिन था. जिसमें 40 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.