Buxar : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज बिहार के बक्सर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार की ऐतिहासिक धरोहर और महात्मा गांधी, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह जैसे महान व्यक्तित्वों की धरती पर अपने संबोधन की शुरुआत की. खरगे ने कहा, “मैं बिहार के उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिनके विचार आज देश-दुनिया में याद किए जाते हैं. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चंपारण से शुरू किया था, जो आजादी की लड़ाई से जुड़ा था.”
उन्होंने ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली’ का जिक्र करते हुए कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस महान धरती पर आए हैं, जो संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा की भूमि है.” खरगे ने बिहार की ऐतिहासिक भूमि की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने यहां तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया और उनके शांति संदेश को पूरी दुनिया मानती है. इसके अलावा उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और अन्य महापुरुषों का भी उल्लेख किया, जिनका योगदान बिहार की धरती से जुड़ा है.
एनडीए पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने PM नरेंद्र मोदी और बिहार के CM नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, न कि बिहार के विकास के लिए. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पहले इंडिया गठबंधन के पक्ष में होते हैं, फिर भाजपा के पास लौट आते हैं. “यह देश के लिए सही नहीं है,” खरगे ने कहा.
केंद्र सरकार पर आरोप
खरगे ने केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला किया और कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम जानबूझकर चार्जशीट में डाला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है. “हम डरने वाले नहीं हैं. हमें लोगों के बीच जाकर भाजपा के षड्यंत्र को बेनकाब करना होगा,” उन्होंने कहा.
राहुल गांधी का बिहार दौरा
इससे पहले राहुल गांधी भी सात अप्रैल को बिहार आए थे. बेगूसराय में पदयात्रा और पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य गरीब, कमजोर, दलित, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोगों को सम्मान देना और उन्हें आगे बढ़ाना है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार मजबूती से मैदान में है और पार्टी के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है.
Also Read : नदी के नीचे 22 मीटर की गहराई में बनाया गया यह मेट्रो स्टेशन, देखिये पहली झलक