जम्मू-कश्मिर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान के प्रति संवेदना व्यक्त की. दरअसल, शनिवार शाम करीब सवा छह बजे आतंकियों ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं. हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायु सेना योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. हमें उम्मीद है कि घायल वायु सेना योद्धा शीघ्र स्वस्थ हो जाएगा. भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ”जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हमारे वायुसेना के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला बेहद शर्मनाक है. इस हमले में बलिदान हुए जवान को हमारी श्रद्धांजलि और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं. मुझे उम्मीद है कि हमले में जो घायल हुए हैं सैनिक शीघ्र स्वस्थ हों.”
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.