लातेहार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को झारखंड पहुंचे. झारखंड पहुंचने पर उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया गया. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे लातेहार पहुंचे. चतरा लोकसभा से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा की. इस दौरान उनके साथ मंच पर कल्पना सोरेन, प्रत्याशी केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे. कुंदरी गांव स्थित मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है. यह लड़ाई देश को बचाने के लिए है. संविधान को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के पॉलिसी को लागू करने वाला मोदी है. मैं 12 बार चुनाव जीता हूं. आखिरी में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं. मैं कभी नहीं बदला, क्योंकि मेरा उसूल पर विश्वास है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 वर्षों में कांग्रेस कुछ नहीं करती तो आप शासन में नहीं होते. आज गलत लोगों के हाथ में संविधान है.
जहां जाते है वहीं झूठ बोलते है मोदी
हेमंत सोरेन को जेल भेजने के मामले पर उन्होंने कहा आप स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ो. गठबंधन में जाओगे तो ये लोग गरीबों को मारना चाहते हैं. अमीरों को बचाना चाहते हैं. उन्होंने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां जाते हैं वहीं झूठा गुणगान करते हैं. मोदी 4 घंटा में धोती, 4 घंटा में कुर्ता बदलते हैं. इसके बावजूद मोदी बोलते हैं, हम गरीब हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार बताया. आज जनता को मोदी बरगला रहे हैं. वो मूल काम को लोगों के समक्ष रखने के बजाय जाति, धर्म और संपत्ति की बातें कर रहे है.