रांची। श्रावण के पवित्र महीने में कांवरियां बंधुओं के साथ मॉल ऑफ रांची में अभद्र व्यवहार मामले में कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष कुमार राजा ने हस्तक्षेप की. उन्होंने सुबह-सुबह मॉल के संचालक से वार्ता की. इस दौरान कुमार राजा ने अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारी को हटवाते हुए दूसरे जगह पर ड्युटी की बात बोला. वहीं, उक्त कर्मचारी से माफी मांगने के लिए भी बोला. मॉल के संचालक ने दोनों बातों पर हामी भरी और आश्वासन दिया कि फिर से यह गलती नहीं दोहरायी जायेगी.
क्या है मामला

रातू रोड में चर्चित मॉल ऑफ रांची में कांवरियों के खाली पैर घुसने पर रोक को लेकर सोशल मीडिया में भारी विरोध चल रहा है. हर वर्ग के लोग इस वीडियो में अपना अपना मंतव्य दे रहे है. सोशल मीडिया में यह वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट देख सकते है कि कांवरियों को मॉल ऑफ रांची से निकलने के लिए सिक्यूरिटी मैनेजर बोल रहा है. जबकि, स्थानीय एक युवक इसका विरोध करते हुए सारी हरकत मॉल कर्मचारी की अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है.

Share.
Exit mobile version