रामगढ़ : शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर 28 सितंबर को आरवाईए, आइसा ने माले कार्यालय से सुभाष चौक तक जुलूस निकाला और भगत सिंह को याद करते हुए सभा की. जुलूस के दौरान भगत सिंह तुम जिंदा हो छात्रों के अरमानों में, खेतों और खलिहानों में, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाओ, शिक्षा रोजगार पर हमला नहीं चलेगा, शहीदों का है यह पैगाम जारी रखना है संग्राम, शिक्षा रोजगार के लिए आइसा, आरवाईए की लड़ाई जिंदाबाद, भगत तुम्हारे सपने को मंजिल तक पहुंचाएंगे इत्यादि नारे लगाए.
रोजगार देने में सरकार फेल
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के जिला अध्यक्ष जयबीर हंसदा ने कहा कि सरकार रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे के साथ सत्ता में आई लेकिन रोजगार देने में पूरी तरह फेल हो गई. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के जिला सचिव अंजली ने कहा कि सरकार रेल समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण करके रोजगार खत्म कर रही है और जो सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलता था वो भी समाप्त हो जा रहा है. संचालन आरवाईए नेता विनेश मुंडा ने किया. सभा को प्रकाश मरांडी, सुमित तिर्की, सावित्री कुमारी, सावन टुडू, साक्षी, अमन, सनी, अवनीश, विद्या सागर, सुयश आदि छात्रों-युवाओं ने भी संबोधित किया.
जुलूस में सैकड़ों लोग रहे शामिल
जुलूस में मुख्य रूप से पूजा कुमारी, अनीशा कुमारी, हीना कुमारी, छोटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, काजल कुमारी, गायत्री कुमारी, नीतू कुमारी, विशाल मुंडा, सावन टुडू, क्रान्ति मुर्मू, मनीषा मुर्मू, किरण मुर्मू, मीना टुडू, विशाल टुडू, रोहित टुडू, विकाश मरांडी, महेश मरांडी, बासुदेव मरांडी, खालेंद्र प्रजापति, महगु प्रजापति, सुशांत बेदिया, सूरज तिर्की, बिष्णु टुडू, मनोज शर्मा, रामसिंह, आकाश हांसदा, छोटेलाल हांसदा शामिल रहे.