नई दिल्ली : देशभर में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें वो लोग भी शामिल होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे. अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो वोटर आईडी बनवाने के लिए एप्लाई करें. हम आपके लिए वोटर कार्ड बनवाने और उसमें करेक्शन कराने का ऑनलाइन तरीका लेकर आए हैं.

आपको भारतीय निर्वाचन आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline) डाउनलोड करना होगा. इसे ओपन करके वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और फार्म 6 भरना होगा.

इसके बाद ऐप में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद समिट बटन पर क्लिक करें.

इतना प्रोसेस पूरा होने के बाद BLO के द्वारा वेरिफिकेशन होगा और आपका नया वोटर कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें: जरमुंडी थाना के एएसआई घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

Share.
Exit mobile version