नई दिल्ली: सहारनपुर में बारातियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की शुरुआत तब हुई जब दूल्हे को देखने के लिए छत पर खड़ी लड़कियों की बाराती वीडियो बनाने लगे. यह गांववालों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया. इस विरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई.
पथराव, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने की घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल कराया. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल है और मामले की जांच जारी है. पुलिस प्रयास कर रही है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.