बोकारो: भाजपा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. सोमवार को फुसरो स्थित अपने आवासीय परिसर में पूर्व सांसद ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने रविन्द्र कुमार पाण्डेय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. पूर्व सांसद ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज से नया साल और शुभ कार्य की शुरुआत होती है. उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति भी है और झारखंड का टुसू पर्व भी मनाया जा रहा है. शादी-विवाह तमाम तरह के कार्य शुरू हो गए हैं. सभी मिलजुल कर समाज में रहे और एक साथ त्योहार मनाए.
‘नरेंद्र मोदी के नेतृव में देश बहुत जल्द विश्व गुरु बनने वाला है’
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इसी महीने 22 तारीख को प्रभु श्री राम के मंदिर की भी स्थापना होने जा रही है. पूरा देश राममय है. सभी लोग आपसी व्यवहार बनाए रखें और देश, समाज के लोग आगे बढ़े. बेरोजगारी और महंगाई दूर हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की आजादी के बाद से पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं जिन्होंने लोगों को सिखाया कि हाथ कैसे धोना चाहिए, साफ सफाई कैसे करना चाहिए. पीएम मोदी ने झाड़ू लगाया और गाय की सेवा भी की. उनके नेतृत्व में देश बहुत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में देश बहुत जल्द विश्व गुरु बनने वाला है.
ये भी पढ़ें: रामोत्सव में शामिल होने के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा, राममय हुई रांची