Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने एक ओर जहां बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर बांदीपोरा जिले के नादिहाल इलाके से भी हथियार और गोला बारूद के साथ आतंकियों का एक सहयोगी गिरफ्तार हुआ है. इनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड समेत अन्य घातक हथियार बरामद हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, सोपोर पुलिस, 32आरआर और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने यारबुघ क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ी. इनके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा राउंड (9 एमएम), दो चीनी हैंड ग्रेनेड और 10,600 रुपये की नकदी बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राशिद अहमद भट और साजिद इस्माइल हारू के रूप में हुई है, दोनों अनंतनाग जिले के अरवानी क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं, इससे पहले बांदीपोरा जिले के नादिहाल इलाके में एक अन्य ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद के साथ एक और आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.
क्या कहती है बांदीपोरा पुलिस
पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त दल ने नादिहाल में मोबाइल चेक-पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जब उसे वॉर्निंग दी गई, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. उसकी तलाशी में एक पिस्तौल, एक हैंड ग्रेनेड और 15 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए.
पूछताछ में आतंकी साजिश की मिल सकती है जानकारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ से आतंकवादी गतिविधियों और उनकी साजिश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ से यह भी पता चलेगा कि वे किसके लिए काम कर रहे थे और उनका मकसद क्या था. इसके बाद कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
Also Read: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, जानें पूरा मामला