रांची : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। 2 से 3 साल तक एक ही जगह पर तैनात रहे 768 हवलदारों और जवानों का तबादला कर दिया गया है। स्थानांतरण के दायरे में आए सुरक्षा बलों को पंद्रह दिनों के अंदर नई तैनाती स्थल पर योगदान करने के लिए कहा गया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा की ओर से इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि लंबे समय से एक ही जगह पर रहने के कारण पुलिसकर्मियों में असंतोष का भाव व्याप्त रहा है।

इसके अलावा कहीं-कहीं जवानों और ग्रामीणों में काफी नजदीकियां बढ़ गई हैं। इसे कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से अनुचित करार दिया गया हैवरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से एक ही थाने, OP एव आवासीय गार्ड में प्रतिनियुक्त जवानों को यथाशीघ्र बदले का अनुरोध किया गया था। इसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है।

लगातार मिल रही थी शिकायतें
पुलिस सूत्रों की माने तो लंबे समय से अलग-अलग जगहों पर तैनात रहे कुछ जवानों व हवलदारों के बारे में लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। कुछ थानेदारों की तरफ से भी अपने अधीनस्थ जवानों की कार्यप्रणाली के बारे में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था। बताया जा रहा है कि इन सबके नाम तबादले की सूची में शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version