पटना : बिहार के बक्सर जिले से दुखद खबर है, जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई. ट्रेन के 21 डिब्बे डीरेल हो गए. बक्सर जिला के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक, 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लगभग दो दर्जन घायलों को पटना एम्स रेफर किया गया है. बाकी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में में किया जा रहा है.
राहत व बचाव कार्य तेज
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 21 कोच डीरेल हुए हैं, जिसमें 2 एसी कोच भी शामिल हैं. हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंच गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जारी किया अलर्ट
हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में कहा, ‘दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मैंने डीएम और चिकित्सा अधिकारियों के अलावा दूसरे अफसरों से भी बात की है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है. हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और घायलों को इलाज मुहैया कराना है.