रांची : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास लालजी हीरजी रोड पर मद्रास कैफे के समीप एक बिल्डिंग में आज सुबह भीषण आग लग गई. यह घटना इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दी. जानकारी के अनुसार, आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आसपास हार्डवेयर की दुकानें ज्यादा
यह इलाका मुख्य रूप से वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, जहां पर हार्डवेयर की दुकानों की अधिकता है. आग से संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की गई जान