भिवंडी : महाराष्ट्र के भिवंडी में एक लॉजिस्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई है. यह गोदाम मुंबई-नासिक हाईवे के पास स्थित है. आग ने पूरे गोदाम को जलाकर खाक कर दिया है और उसे बुझाने की कोशिशें जारी हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां तैनात हैं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं.

क्या है मामला

घटना भिवंडी तालुका के वालशिंद गांव के पास हुई, जहां गोदाम में बड़ी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़ा, प्लास्टिक का सामान और केमिकल रखा हुआ था. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि पूरा गोदाम आग के गोले में तब्दील हो चुका है. धुएं का गुबार आसमान में छाया हुआ है. फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है और सभी आग पर काबू पाने की जल्दी कर रहे हैं. आग से हुए नुकसान की व्यापकता का आकलन बाद में किया जाएगा.

Also Read: अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा मुठभेड़ में घायल, पुलिस की पिस्तौल छीनकर भाग रहा था

Share.
Exit mobile version