पाकुड़ : जिले के पाकुड़िया स्थित मोंगलाबान्ध गांव में पाकुड़िया-दुमका मुख्यपथ पर गुरुवार को अपराह्न करीब 3 बजे होंडा शोरूम एमवी ऑटोमोबाइल के भवन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस चंद मिनटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग शोरूम के सर्विस सेंटर में लगी। यह धीरे-धीरे विकराल होती गई। घटना की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद समय पर अग्निशमन के वाहन नहीं पहुंचे। इस कारण करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद शोरूम के मालिका का परिवार सदमे में है।

बताया जाता है कि आग सबसे सर्विस सेंटर में लगी । थोड़ी देर में इसका फैलाव शो रूम के गोदाम तक हो गया। गोदाम में रखे लाखों रुपये के मोटरसाइकिल पार्ट्स ,टायर,ट्यूब, हेलमेट,नई व पुरानी मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। इसके बावजूद आग पर नियंत्रण नहीं हो सका। आग शोरूम से सटे घर तक गई। इसमें घर का पूरा सामान जल गया। यहां भी लाखों की क्षति हुई है। आग लगने के फौरम बाद शोरूम मालिक व कर्मचारियों की इसकी सूचना थाना प्रभारी पाकुड़िया चंदन गुप्ता, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण कुमार डांग तथा अग्निशमन विभाग को दे दी गई। इसके बावजूद समय रहते अग्निशमन के वाहन नहीं पहुंचे।

इस बीच थाना प्रभारी ने दो पानी टैंकर की मदद से आग पर किसी तरह नियंत्रण करवाया। सबकुछ खत्म होने के बाद अग्निशमन का एक वाहन मौके पर आया। शोरूम मालिक के बड़े भाई मनोज कुमार वर्मा बताया कि इस अग्निकांड से जिंदगी भर की कमाई मिनटों में जलकर खाक हो गई। बताया कि हादसे में सरकारी, बैंकिंग,इंश्योरेंस, आधार कार्ड,पेन कार्ड,,शो रूम से संबंधित जरूरी कागजात, बच्चों के सर्टिफिकेट, कपड़े,रुपये,बर्तन,सब जल गए।, मनोज वर्मा ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में अगर समय रहते अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच जाते तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Share.
Exit mobile version