नयी दिल्ली: 05 सितंबर भारतीय और विश्व इतिहास में 05 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
2019: हैदराबाद में इररामट्टी मंगम्माआग में 13,200 घर क्षतिग्रस्त हो गये.
1836: मशहूर अमेरिकी राजनीतिज्ञ सैम ह्यूस्टन टेक्सास गणराज्य के नए राष्ट्रपति नियुक्त किए गए.
1839: चीन और ब्रिटेन के बीच प्रथम अफीम युद्ध की शुरुआत हुई.
1882: पहला अमेरिका श्रम दिवस परेड न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया.
1885: अमेरिका के इंडियाना स्थित फोर्ट वेयन में पहली बार गैसोलीन पंप की स्थापना की गई.
1887: इंग्लैंड के थिएटर रॉयल एक्सेटर में आग लगने से 186 लोगों की मौत.
1888: भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में ब्राह्मण परिवार में हुआ.
1914: विश्व के पांच देशों ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और रूस ने लंदन संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
1920: मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव आरम्भ हुआ.
1948 रॉबर्ट सुमन फ्रांस के प्रधानमंत्री बने.
1960: अमेरिकी मुक्केबाज मोहम्मद अली ने रोम ओलिंपिक्स में 175-पाउंड कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.
इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल करियर चुना और नामी मुक्केबाज बन गए.
1962: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म.
पूरे भारत में प्रतिवर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
1969: पहली स्वचालित टेलर मशीन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के रॉकविल केंद्र में स्थापित की गई.
1977: नासा ने वोएजर-1 प्रोब को लॉन्च किया.
यह आज तक पृथ्वी से सबसे दूर भेजी गई मानव निर्मित वस्तु है.
1980: दुनिया की सबसे लंबी टनल शुरू हुई.
स्विट्जरलैंड की सेंट गोथार्ड टनल 10.14 मील (16.22 किमी) लंबी है.
1984: स्पेस शटल डिस्कवरी पहली अंतरिक्ष यात्रा से लौटा.
1991: भारतीय, व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी का निधन हुआ था.
1991: दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए.
1997: मिशनरी ऑफ चैरिटी की संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा का कोलकाता में निधन.
2002 : अफग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई घातक हमले में बाल–बाल बचे.
2005: मंडला एयरलाइंस का विमान 091 इंडोनेशिया में सुमात्रा के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 104 लोगों के अलावा आवासीय क्षेत्र के 39 लोगों की मौत हो गई.
2009 : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दस कम्पनियों पर शेयर बाज़ार में क़ारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया.
2011 : भारतीय बैंक संघ और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा तैयार एटीएम के जरिए चेक निर्गम (क्लियर) करने की तकनीकी प्रणाली को अंतिम रूप दिया गया.
2014 : विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के मुताबिक, गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया, सेनेगल और सिएरा लियोन में इबोला वायरस से संक्रमित 3500 लोगों में से 1900 लोगों की मौत.
2019: हैदराबाद में इररामट्टी मंगम्मा 74 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज मां बनीं.