Joharlive Team
सरायकेला। जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई जब पुलिस टीम को उड़ाने के लिए लगाए गए चार केन बम बरामद कर लिए गए। इस तरह नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई।
दरअसल,पुलिस ने कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र स्थित डुंगुरडीह गांव में नक्सलियों के संरक्षण में तीन एकड़ जमीन में हो रही पोस्ता की खेती को नष्ट करने के लिए भियान शुरू किया। इस अभियान पर निकली पुलिस टीम ने रास्ते में लगाए गए चार केन को खोज निकाला, जो जवानों को उड़ाने के लिए रास्ते में लगाए गए थे। इसके साथ ही नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। बम बरामदगी के बाद झारखंड जगुआर की बम निरोधक दस्ते ने मौके पर नष्ट कर दिया।
आरक्षी अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि नक्सल प्रभावित कुचाई, चौका और कुचाई थाना क्षेत्र के रियाड़दा, चैतनपुर, ईचाडीह गांवों के आस-पास जंगलों और नाले के किनारे-किनारे अवैध रुप से करीब तीन एकड़ जमीन पर पोस्ता की खेती होने की लगातार जानकारी मिल रही थी। इसे नष्ट करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में झारखंड जगुआर के सहायक समादेष्टा संदीप कुमार, खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी समेत अन्य जवान थे। टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर आगे बढ़ रही थी। इसी क्रम में चौका के डुंगुरडीह जंगल में एक-एक किलो के चार केन मिले।