चतरा : चतरा जिले के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में जाली कागजातों के जरिए कोयला तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. बीती रात सुरक्षा कर्मियों ने एक हाईवा (जेएच 13 ई 8848) को जब्त किया, जिससे यह खुलासा हुआ कि एक बड़ा सिंडिकेट अवैध कोयला तस्करी में शामिल है. यह सिंडिकेट बड़े पैमाने पर कोयला निकालने और उसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के लिए कई ट्रांसपोर्टरों और कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह जाली कागजातों का इस्तेमाल कर कोयला तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. इस सिंडिकेट में कुछ सफेदपोश भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी मदद से तस्करी का यह काम बेरोकटोक जारी है.
इस इलाके को पहले भी अवैध कोयला व्यापार और तस्करी के लिए जाना जाता है. स्थानीय लोग लंबे समय से इन अवैध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
अब जब सुरक्षा कर्मियों ने हाईवा को जब्त किया है, तो सीसीएल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीएल को जाली कागजातों के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यदि सीसीएल केवल औपचारिकताओं तक ही सीमित रहती है और दोषियों पर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बन सकती है.
Also Read : झारखंड में सर्दी और कोहरे का असर बढ़ा, यात्रा करते वक्त बरतें सावधानी