दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा पोखरिया में प्रखंड प्रमुख हुदू मरांडी ने ग्रामीणों के साथ धनंजय सिंह के पत्थर खदान पर मंगलवार की सुबह पहुंचकर चारों तरफ से खदान को घेर लिया और पुलिस एवं जिला खनन कार्यालय को इसकी सूचना दी| जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा,अंचल अधिकारी राजू कमल एवं पुलिस निरीक्षकसह थाना प्रभारी संजय सुमन ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पोखरिया स्थित खदान पहुंचकर पांच हाईवा एवं दो पोकलेन के साथ जिलेटिन डेटोनेटर एवं अमोनियम नाइट्रेट जप्त कर थाना लाया है।
पत्थर खदान संचालक धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया गया है जबकि पांचों हाईवा के चालकों को बाहर बैठा कर रखा गया है |समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी। प्रखंड प्रमुख के अनुसार यह खदान बगैर सीटीओ की चल रही थी खदान संचालक का सीटीओ पूर्व में ही समाप्त हो गया था इसकी लिखित सूचना पुलिस विभाग,अंचल कार्यालय एवं जिला खनन कार्यालय को दी गई थी,लेकिन पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।