श्रीनगर : पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकियों के लिए काम करने वालों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आज बड़ी कार्रवाई हुई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
इनके खिलाफ यूएपीए के तहत होगी कार्रवाई
उपराज्यपाल ने जिनको सस्पेंड किया है उनमें यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर फहीम असलम, रेवेन्यू डिपार्टमेंट ऑफिसर मुरवत हुसैन मीर और पुलिस कॉन्सटेबल अरशद अहमद ठोकर का नाम शामिल है। अब इनके खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन पर आतंकी विचारधारा के प्रोपेगेंडा को फैलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करने का आरोप है।