Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को लेकर माइनिंग विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे सुरंग नुमा माइंस और ओपन माइंस की तर्ज पर अवैध कोयला उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी. मिली सूचना के आधार पर माइनिंग विभाग ने कारवाई की. कारवाई के दौरान उत्खनन वाली जगह से लगभग 350 टन के करीब अवैध कोयला जब्त किया गया है. साथ ही इसमें शामिल कारोबारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है.
क्या है मामला :
दरअसल रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर अंदर भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे कोयला को अवैध तरीके से निकाला जा रहा था. जब इसकी जानकारी रामगढ़ डीसी चंदन कुमार को मिली तो वह माइनिंग विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे जहां इस उत्खनन को देखकर वह दंग रह गए.
कोयला चोरी करने वालों के ने पोकलेन मशीन लगाकर जिस तरह सीसीएल माइंस में ओपन कास्ट माइंस बनाई जाती है, उसी आकार में वहां उत्खनन किया गया था. इसके साथ ही कई जानलेवा सुरंग भी बनाई गई थी. अवैध उत्खनन स्थल के पास करीब 300 से 400 टन के करीब अवैध कोयले का भंडार था. मौके पर जब खनन विभाग की टीम पहुंची तो वहां से मशीन को हटा दिया गया और मौके से मजदूर फरार हो गए. जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने अवैध कोयले को जब्त कर लिया है.
Also Read : DC vs SRH मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ रांची में FIR दर्ज
Also Read : ईद और सरहुल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : झारखंड में फिर अपराधी का ENCOUNTER, मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज ढेर
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 30 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : नक्सलियों को गाड़ियां सप्लाई करता था कुख्यात धीरजa जालान, पुलिस ने 11 शातिर चोरों को दबोचा