लातेहार: लातेहार पुलिस ने नक्सली नागेश्वर भोक्ता उर्फ नागेश्वर गंझू उर्फ नेशनल भुईया उर्फ जीनियस को गिरफ्तार किया है. उसपर झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि सीपीआई माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खेरवार का दस्ता लोहारगढ़ा और मिरचैया जंगल में घूम रहा है और लोकसभा चुनाव को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
जिसके बाद बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया. जब छापेमारी दल लोहारगढ़ और मिरचैया जंगल में पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर दस्ते में शामिल सभी लोग भागने लगे. भागने के क्रम में नक्सली नागेश्वर भोक्ता अपने दस्ते से बिछड़ गया. जिसके बाद टीम में शामिल जवानों ने उसे घेर कर धर दबोचा. नागेश्वर भोक्ता के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं. नेतरहाट थाने में 1, गारू थाने में 2, बारेसाढ़ थाने में 5 और महुआडांड़ थाने में 3 मामले दर्ज हैं. संभावना है कि अन्य जिलों में भी नक्सली घटना से जुड़े मामले दर्ज हो सकते हैं, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद