Joharlive Team
रांची। ओरमांझी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। गिरफ्तार कारोबारियों में चालक अंकित कुमार, अकाश कुमार, कृष्णा प्रसाद साहू, मनोज कुमार यादव और रविंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से 6390 लीटर स्प्रिट, 644280 रुपये, तीन वाहन, एक सूमो, एक टीयूभी, एक स्कूटी, स्प्रिट से संबंधित अन्य उपकरण और खाली गैलन बरामद किया गया हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सूमो वाहन में अवैध शराब कारोबारी सिकिदिरी होते हुए रांची की ओर स्प्रिट लाने के लिए जा रहे हैं। सूचना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को दिया गया और कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को ओरमांझी थाना क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद उक्त वाहन सिलेंडर को ठोकर मार आगे भाग गया। उसके बाद इसकी जानकारी की ओपी प्रभारी को दी गयी। इसके बाद सूमो वाहन को युवा रिंग रोड के पास रोका गया। जिसमें से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम चालक अंकित कुमार और आकाश कुमार बताया। आगे पूछने पर पकड़ाए व्यक्तियों ने बताया कि इन लोगों के द्वारा स्प्रिट खरीदकर शराब बनाकर बेचने का काम किया जाता हैं। यह लोग स्प्रिट टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के पास पूर्व से बंद शराब फैक्ट्री के पास कृष्णा प्रसाद साहू नामक व्यक्ति से स्प्रिट लाये थे। इन लोगों ने पूर्व में भी टाटीसिलवे से स्प्रिट लाया गया था। इसके बाद डीएसपी मुख्यालय-1, सिल्ली डीएसपी, और उत्पाद विभाग की टीम ने सशस्त्र बल के साथ मिलेनियम ब्लेंडर एंड वोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।