गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज एक बड़ी कार्रवाई की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में निमियाघाट थाना ने जीटी रोड निमियाघाट ओवरब्रिज के पास एक अभियान चलाया और बिहार से बंगाल की ओर ले जाए जा रहे पांच पिकअप वाहनों को पकड़ लिया. जिसमें पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इन वाहनों को कसाईखाने में ले जाने से रोक दिया और तस्करी में शामिल संतोष के खिलाफ बीएनएस और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है. इन पिकअप वाहनों में कुल 44 गोवंशीय पशु लदे हुए थे, जिनमें 35 गाय और 9 बाछा-बाछी शामिल थे.