पटना: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ में रविवार को गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर जगह उमड़ी रही. वहीं गंगा नदी के बाढ़ क्षेत्र में एक नाव की पलटने की जानकारी मिली है. घटना उमानाथ घाट के पास हुई है. बता दें कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के लिए तमाम गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई है. इसके लिए जिलों में प्रशासन ने भी विशेष तैयारी की है. घाटों पर नहाने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से मना किया गया है.
वहीं बाढ़ में गंगा स्नान करने के लिए आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. जिससे गंगा नदी के दोनों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा था. वहीं कई नावें भी गंगा नदी में चल रही थी. जिसपर लोग सवार होकर इसपार से उसपार आ-जा रहे थे. इसी दौरान एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा को बीचो- बीच डूब गयी. इस संबंध में घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि उस नाव पर करीब 25 लोग चढ़े हुए थे. बीच धार में जाकर नाव पलट गयी. इस दौरान कई लोगों ने तैरकर अपनी जान भी बचायी.
लेकिन कई लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि कितने लोग अभी लापता है. वहीं नाव पलटने की खबर से श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया. इधर प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो टीम हरकत में आयी. साथ ही एसडीएम शुभम भी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है.