अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक गंभीर बस हादसा हुआ. रानीखेत जा रही बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसकी गहराई लगभग 100 मीटर है. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. 20 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दो घायलों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है.
40 से ज्यादा लोग सवार थे बस में
रिपोर्टों के अनुसार, हादसे में दो दर्जन के लगभग लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. बस में कुल 40 यात्री सवार थे. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है, और रामनगर तथा अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना की गई हैं. घायलों के उपचार के लिए रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में तैयारी की जा रही है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा कि एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद ही सही आंकड़े सामने आ सकेंगे.
https://x.com/ANI/status/1853322127732252726
Also Read: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बेटियों समेत मां को रौंद डाला, घटनास्थल पर ही तीनों ने तोड़ा दम