मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हुई, जब हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत की पुष्टि हुई है.
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, बचाव कार्य तेज
यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. घटनास्थल पर दो एंबुलेंस और चार दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं.
24 अगस्त को भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
इससे पहले, 24 अगस्त को भी पुणे में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे. वह हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था. यह लगातार हो रहे हेलिकॉप्टर हादसे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाते हैं और जांच की मांग को तेज करते हैं.
Also Read: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शिड्यूल, जानें रांची से विमान सेवा में क्या हुए बदलाव